मुजफ्फरपुर, मार्च 12 -- गायघाट, एक संवाददाता। बेनीबाद में बुधवार को चास वास जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया। भाकपा माले के सिकटा से विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि चंपारण के सिकरहना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर के बागमती और कटिहार, पूर्णिया के महानंदा पर बांध का निर्माण इलाके के लोगों की मांग पर नहीं, बल्कि इंजीनियर, ठेकेदार और सरकार में कायम लोगों के स्वार्थों को पूरा करने के लिए किये जा रहे हैं। 26 मार्च को विधानसभा घेराव का निर्णय लिया गया। सदन में भी मजबूती से उठाया जाएगा। राजद विधायक निरंजन राय ने कहा कि आंदोलन का समर्थन करेंगे। मोर्चा के संयोजक जितेंद्र यादव ने कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बांध निर्माण को रोके और जलनिकासी के रास्ते को विस्तार...