गौरीगंज, मई 23 -- अमेठी। केंद्रीय योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए दिशा की बैठक आगामी 26 मई को विकास भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक को लेकर तैयारी की जा रही है। दिशा के जरिए जिले में केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा सांसद केएल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की जाएगी। जिसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक को लेकर परिसर आदि की साफ सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। पीडी ऐश्वर्य यादव ने बताया कि बैठक को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कराई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...