लखीसराय, अप्रैल 23 -- कजरा। वट सावत्रिी व्रत हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है। वट सावत्रिी महिलाएं पति की दीर्घायु की कामना के लिए रखती है। आचार्य संजय पाठक ने बताया कि वट सावत्रिी व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि के दिन रखा जाता है। सबसे पहले वट सावत्रिी का व्रत राजा अश्वपति की पुत्री सावत्रिी ने अपने पति सत्यवान के लिए किया था। तभी से वट सावत्रिी व्रत महिलाएं अपने पति के मंगल कामना के लिए रखती हैं। इस साल वट सावत्रिी का व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि यानी सोमवार 26 मई को रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...