सिमडेगा, मई 22 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 26 बच्चों के बीच साईकिल का वितरण किया गया। सभी छात्रों को बीडीओ डॉ सुषमा आनंद ने साइकल देते हुए शुभकाना दी। उन्होंने कहा कि साइकल मिलने से बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति बढ़ेगी।मौके पर बीपीओ निर्मला लिंडा ने बताया कि वर्ष 2023-24 और 2024-25 का साइकल बांटा गया है। मौके पर मुखिया सुरजन बड़ाइक, बिनोद बड़ाइक, शशिकला तिर्की, शिक्षा विभाग से सोनी देवी, फेडलिस कुल्लू आदि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...