सीतामढ़ी, सितम्बर 22 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने एक पिकअप सहित उसमें लदे 334 किलो गांजा को जब्त किया है। गांजा 26 पैकेटों में पैक था। हालांकि, पिकअप चालक भाग गया। डीएसपी राजू कार्की ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस चौकी रामपुर खाप के सहायक निरीक्षक आमोद साफी के नेतृत्व में गश्ती टोली इशनाथ नगरपालिका आठ मोतीपुर सड़क खंड में पहुंचे तो देखा कि जटहरा की तरफ एक पिकअप जा रही है। पुलिस जबतक पहुंची, तबतक चालक फरार हो गया। वाहन को चेक जांच करने पर 26 पोका गांजा सहित पिकअप को जप्त किया गया है। डीएसपी ने बताया कि उक्त गांजा की तौल कराई गई तो वजन 334 किलों पाया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन के नम्बर के आधार पर वाहन मालिक, धंधेबाज, चालक व इस धंधे से जुड़े लोगों की खोज शुरू कर दी गयी है। मालूम हो कि नेपाल में जेन जी के आंदोलन के बाद पुलि...