लखनऊ, नवम्बर 17 -- पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल पर 'डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट' अभियान 4.0 चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को वित्त एवं लेखा विभाग के पेंशन अनुभाग ने मंडल कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में "फेस ऑथेंटिकेशन" तकनीक के प्रसार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान 26 पेंशनरों का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाया गया। कार्यशाला में मंडल वित्त प्रबंधक उमेश कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी/द्वितीय आरके भारती और पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष गोपाल तिवारी, एसबीआई, लखनऊ के अपर महाप्रबंधक रंजीत कुमार, उप महाप्रबंधक अशोक कुमार आदि रहे। मंडल वित्त प्रबंधक ने कहा कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अशक्त एवं अति वृद्ध पेंशनरों के लिए अत्यंत ही उपयोगी है। क्योंकि, वे इसके माध्यम से बिना बैंक गए अपने जीवन प्रमाण-पत्र जमा कर सकते हैं।

हिं...