हल्द्वानी, मार्च 5 -- हल्द्वानी। वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में बुधवार से नेचर गाइड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें 26 प्रशिक्षुओं को प्रकृति मार्गदर्शन के कौशल, कर्तव्यों और कैमरा व दूरबीन संचालन आदि की जानकारियां दी गईं। प्रकृति के प्रति गहरी समझ विकसित करने के लिए रामनगर के कोसी क्षेत्र में बर्ड वॉचिंग के लिए ले जाया गया। इसके अतिरिक्त वन्यजीव फोटोग्राफर दीप रजवार की वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी भी दिखाई गई जिनके माध्यम से उन्हें वन्यजीव फोटोग्राफी की बारीकियों के बारे में बताया गया। विशेषज्ञ संजय छिमवाल ने प्रशिक्षुओं को हेरिटेज पर्यटन और स्टोरी टेलिंग का प्रशिक्षण दिया। उन्हें पॉलीनेटर पार्क का भी भ्रमण कराया। उपनिदेशक डॉ. अभिलाषा सिंह ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि पारिस्थितिकी पर्यटन एवं प्राकृतिक पर्यटन को...