सिद्धार्थ, नवम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। श्रीराम मंदिर अयोध्या में ध्वाजारोहण समारोह को लेकर सिद्धार्थनगर से अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। यह डायवर्जन रविवार रात 11 बजे से लागू हो गया है जो 26 नवंबर की रात आठ बजे तक रहेगा। यह डायवर्जन आक्समिक सेवा वाहन व स्कूली वाहनों पर प्रभावी नहीं होगा। सिद्धार्थनगर पुलिस प्रशासन ने बताया कि गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन खलीलाबाद से नन्दौर, माधव तिराहा बांसी पुलिस बूथ से बाएं मुड़कर पथरा बाजार, बैदौला चैराहा होते हुए बेंवा, उतरौला होते हुए लखनऊ जाएंगे। लखनऊ से गोरखपुर जाने वाले वाहन बाराबंकी से ही रोककर थाना जरवल रोड जनपद बहराईच के सामने से होते हुए थाना क्षेत्र कर्नलगंज जनपद गोंडा होते हुए उत्तरौला से भड़रिया थाना क्षेत्र भवानीगंज से बेंवा, डुमरियागंज...