गंगापार, अप्रैल 29 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। भारतगंज कस्बे के आंबेडकर नगर मोहल्ले के जल निगम का ट्रांसफॉर्मर 26 दिन बाद लग गया। इस दौरान लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। लेकिन अब बिजली, पानी मिलने पर राहत महसूस कर रहे हैं। भारतगंज कस्बे के वार्ड नंबर एक आंबेडकर नगर फुटहवा कब्रिस्तान में लगा जल निगम का ट्रांसफॉर्मर ईद से एक दिन पहले जल गया था। इस संबंध में शनिवार को समाजसेवी गुलाम हुसैन काजू ने विभाग के अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई और ट्रांसफॉर्मर न लगने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी। मोहल्ले के लोगों के आक्रोश को देखते हुए विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर 26 दिन बाद ट्रांसफॉर्मर लगा और विद्युत तथा पेयजल आपूर्ति बहाल हो पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...