रांची, अप्रैल 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। जीतो संस्था के पूर्व अध्यक्ष पायल सेठी व श्रवण सेठी ने अपनी 25वीं सालगिरह के मौके पर 26 जोड़ियों का सामूहिक विवाह कराया। विवाह डंगरा टोली के एक होटल संपन्न हुआ। सैकड़ों लोग विवाह के साक्षी बनें। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुईं और सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। विवाह के बाद गृहस्थ के सामान उपहार स्वरूप दिये गये। बंधु तिर्की, सांसद महुआ माजी, आईजी अखिेलेश झा, डीटीओ अखिलेश कुमार, अजयनाथ शाहदेव, जयशंकर पाठक, उमादेवी, प्रदीन नारसरिया, नरेंद्र कुमार गंगवाल, झूमरमल सेठी, नरेंद्र पांड्या, अनंत काला, अमित रारा, प्रतीक मोर, पिंटू मुरारका, प्रियंका पाटनी, सरोज पांड्या, अनिता पांड्या सहित कई अन्य सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...