पूर्णिया, जुलाई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित प्रधान शिक्षकों को विभागीय निर्देशानुसार शनिवार के दिन प्रखंड संसाधन केंद्र के नगर में लेखपाल चंद्रभूषण सिंह, शिक्षक मनीष श्रीवास्तव एवं जय किशोर ठाकुर के द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र विद्यालय पदस्थापन पत्र और योगदान पत्र सौंपा गया। शिक्षक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि के नगर में कुल 89 प्राइमरी विद्यालय है सभी प्राइमरी विद्यालयों में चयनित प्रधान शिक्षकों को 21 जुलाई से 26 जुलाई के बीच अपने अपने पदस्थापित विद्यालय में अनिवार्य रूप से योगदान देना है। नियुक्ति पत्र पाकर नव चयनित प्रधान शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...