औरैया, नवम्बर 28 -- अयाना। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि एसआई हरिकेश कुमार ने गुरुवार को गश्त के दौरान सिखरना मोड़ पर एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। उसके पास बोरी में 26 देसी शराब के क्वार्टर बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बृजनंदन निवासी सिखरना बताया। उसने बताया कि गांव में शराब ठेका नहीं है। इसके चलते ठेका से क्वार्टर खरीद कर गांव में महंगे दाम पर बेचता है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...