रुद्रपुर, जनवरी 21 -- रुद्रपुर। गणतंत्र दिवस पर जिला खेल कार्यालय जिले में ओपन पुरुष-महिला वर्ग की क्रॉस कंट्री रेस आयोजित करेगा। जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर, स्पोर्ट्स स्टेडियम काशीपुर, वन चेतना केंद्र चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम खटीमा में 26 जनवरी को सुबह सात बजे से क्रॉस कंट्री रेस आयोजित की जाएगी। प्रतिभाग करने के लिए प्रवेश निशुल्क है और खिलाड़ियों को आधार कार्ड की छाया प्रति लाना अनिवार्य है। क्रॉस कंट्री में पहले छह स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...