चक्रधरपुर, नवम्बर 25 -- गोइलकेरा प्रखंड के सारूड़ा में बिरसा मुंडा पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित भवन का 26 नवम्बर को मंत्री दीपक बिरुवा उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, मनोहरपुर के विधायक जगत माझी, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव और टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरभ रॉय भी समारोह में शामिल होंगे। विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष बिरसा मुंडा और अन्य सदस्यों ने मंत्री और अन्य अतिथियों से मिलकर आमंत्रण पत्र सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...