गढ़वा, जून 24 -- श्रीबंशीधर नगर। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन 26 जून को होगा। जानकारी देते हुए शिक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि जैक द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में स्कूल परिणाम बेहतरीन रहा था। स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा था। स्कूल के दो छात्र स्टेट टॉप टेन में जगह बनाई थी। वहीं जिले के टॉप टेन में स्कूल के 9 छात्र शामिल थे। उन्होंने बताया कि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा और प्रदेश मंत्री ब्रजेश कुमार उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...