मऊ, नवम्बर 5 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कार्तिक पूर्णिमा मेले में रामघाट पर आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को 26.78 करोड़ की लागत से होने वाली विभिन्न 79 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 23.08 करोड़ की लागत से 58 परियोजनाओं का शिलान्यास और 2.98 करोड़ से अधिक की लागत से 21 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। इस दौरान सरयू मां का आचम कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं नागरिकों की सुविधा बढ़ाने, नगर की सुंदरता बढ़ाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक विकास कार्य करके जनता को विकास में सहभागी बनाना है। हर गांव, हर वार्ड, हर गली को सुविधाओं से जोड़...