पूर्णिया, मई 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में 26 और 27 मई को वर्षा के आसार बन रहे हैं। इसके बाद अगले दो दिनों तक सिर्फ बूंदाबांदी होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान इंडेक्स ऐसा ही बता रहा है। इससे मक्का के किसानों की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। हालांकि लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन सड़कों पर जल जमाव लोगों के लिए परेशानी का सबक बन सकता है। मौसम विभाग ने आम लोगों को वर्षा पानी से सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि दो दिनों तक तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली और वज्रपात के भी आसार बने हुए हैं। इधर शनिवार को दोपहर तक वर्षा के आसार बने रहे और आसमान में बादल भी छाए रहे। कहीं-कहीं हल्की है बूंदाबांदी भी हुई है। शनिवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिका...