नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की 'डार्क पैटर्न्र के खिलाफ मुहिम रंग लाने लगी है। देश की 26 प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने मंचों के डार्क पैटर्न (भ्रामक दावों) से मुक्त होने का ऐलान किया है। इनमें जेप्टो, जोमैटो, स्विगी और बिगबास्केट शामिल हैं। मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर इसे उपभोक्ता हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण कदम करार दिया। सरकार का कहना है कि इन ई-कॉमर्स कंपनियों ने डार्क पैटर्न की किसी भी उपस्थिति की पहचान, आकलन और उन्मूलन के लिए आंतरिक रूप से स्वयं तथा अन्य पक्ष से ऑडिट कराए हैं। इन कंपनियों का कहना है कि उनके प्लेटफॉर्म किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाओं तथा दावों से मुक्त हैं और किसी भी तरह के छेड़छाड़ वाले यूजर इंटरफेस डिजाइन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ये कंपनियां श...