गुड़गांव, मई 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम ने अवैध विज्ञापनों के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की है। गुरुवार को निगम की विज्ञापन शाखा की टीम ने सहायक अभियंता आशीष हुड्डा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि पर अवैध रूप से लगे यूनिपोल को चिंटल सोसायटी के पास से हटाकर जब्त कर लिया। अभियान के दौरान टीम ने निजी जमीन पर बिना निगम स्वीकृति लगाए गए दो अन्य अवैध यूनिपोल पर भी त्वरित कार्रवाई की। इसके अतिरिक्त, निगम शुल्क का भुगतान लंबित होने के कारण 26 यूनिपोल पर लगे होर्डिंग्स को हटाया गया। नगर निगम की टीम ने अन्य प्रकार के होर्डिंग्स व विज्ञापन बोर्डों पर भी कार्रवाई की, जो नियमों के खिलाफ पाए गए। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध तरीके से लगाए गए किसी भी वि...