गया, फरवरी 17 -- राज इंटर कॉलेज के खेल मैदान में अगामी 26 फरवरी से टिकारी प्रीमियर लीग के सीजन-आठ की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट में सोलह टीमें भाग लेगी। टूर्नामेंट की सफलता को लेकर आयोजकों की बैठक हुई। जन सुराज से जुड़े सुरज सिंह ने बताया कि युवाओं को खेल से जोड़ने पर फोकस किया जा रहा है। क्रिकेट के अलावा भी टिकारी के युवाओं के प्रतिभाओं को अन्य खेलों के माध्यम से निखारने का प्रयास होगा। इसकी शुरुआत टीपीएल से हो रही है। आयोजनकर्ता दीपक ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट नॉकआउट पद्धति पर खेली जाएगी। इस दौरान सावन प्रकाश उर्फ बिट्टू, चितरंजन, गोल्डन सिंह, रवि यादव, रामपाल यादव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...