आगरा, नवम्बर 24 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। विवि की ओर से शोध डिग्री समिति (आरडीसी) करायी जा रही है। 26 और 27 नवंबर को विश्वविद्यालय गृह विज्ञान के शोधार्थियों की आरडीसी कराएगा। डीन रिसर्च प्रो. बीपी सिंह के अनुसार विभिन्न विषयों की आरडीसी चल रही है। अब तक 14 विषयों की आरडीसी करायी जा चुकी है। गृह विज्ञान विषय के लिए कोर्स वर्क सफलता पूर्वक पूरा करने वाले शोधार्थियों के लिए आरडीसी का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बैठक में अभ्यर्थी को अपने शोध-प्रस्ताव पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन करना होगा। इस दौरान आरडीसी सदस्य के रूप में दो बाहरी विशेषज्ञ, डीन और विषय के संयोजक मौजूद रहेंगे। सदस्य अभ्यर्थी के पर्यवेक्षक, शोध-प्रस्ताव का शीर्षक और कार्य को स्वीकृत, अस्वीकृत कर सकते हैं। इसके साथ ही समिति द्वारा ...