किशनगंज, सितम्बर 19 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार के दिशा-निर्देश पर अवैध शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार की देर रात पाठामारी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। एनएच 327-ई अमलझाड़ी पेट्रोल पंप के समीप गुप्त सूचना के आधार पर की गई वाहन जांच के दौरान पुलिस ने सफारी गाड़ी से करीब 258 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। पाठामारी थानाध्यक्ष सोना कुमार ने बताया कि शराब लदी सफारी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, मगर अंधेरे का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जप्त शराब और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस छापेमारी से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है और इलाके में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शराब नि...