भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रेल अधिकारियों ने गुरुवार को जमालपुर से पीरपैंती तक विभिन्न स्टेशनों पर चेकिंग की। इस दौरान 258 लोगों को बिना टिकट स्टेशन के अंदर पकड़ा गया। बिना टिकट लोगों ने स्टेशन से निकलने का प्रयास किया लेकिन आरपीएफ की सक्रियता से पकड़े गए। 258 लोगों से 1.85 लाख का जुर्माना वसूला गया। जिन लोगों ने जल्दबाजी के चक्कर का बहाना बनाया उन्हें ऑनलाइन व क्यूआर कोड की भी जानकारी अधिकारियों ने दी। बता दें कि रेलवन व यूटीएस ऑन मोबाइल एप बिना लाइन में लगे टिकट लेना आसान हो गया है। खुले पैसे की बहस से बचने के लिए काउंटर पर क्यूआर कोड भी लगाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...