गाजीपुर, फरवरी 1 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील मुख्यालय के सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील पर आने वाले फरियादियों की समस्या को सुना गया। कुल 46 मामले आएं जिसमें मात्र 5 का ही मौके पर निस्तारण किया गया। कुछ मामलों में राजस्व टीम को मौके पर भेजकर जांच करने को कहा गया। इस दौरान सभी सात तहसीलों पर कुल 257 शिकायतें आई जिसमें 32 का समाधान किया गया। जिलाधिकारी ने बची हुई शिकायतों को संबंधित विभागों को देते हुए मौके पर जाकर गुणवत्ता और सत्यता पूर्वक करने के निर्देश दिए। वहीं एसपी डॉ. ईरज राजा ने पुलिसकर्मियों को पैदल गश्त करने और अपराधियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में तहसील जखनियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता 62 शिकायतों में 4 क...