औरंगाबाद, नवम्बर 24 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में रविवार को छापेमारी करते हुए 256 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इस मामले में रायपुरा गांव के अमन कुमार और बबीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि अमन कुमार के घर पर शराब की खेप रखी गई है। घर में पुलिस टीम ने छापा मारा। यहां पलंग के बॉक्स को खोला गया तो उसमें अंग्रेजी शराब की बोतल मिली। करीब 115 लीटर शराब बरामद हुई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। महिला और युवक को जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...