श्रावस्ती, फरवरी 14 -- श्रावस्ती। सहायक श्रमायुक्त सन्तपाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से अटल आवासीय विद्यालय संचालित है। जिसमें प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी को किया जाएगा। जिसके लिए अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए कुल 251 आवेदन प्राप्त हुए। कक्षा छह में 156 व कक्षा नौ में 95 आवेदन किए गए थे। जिसमें से कक्षा छह में 96 परीक्षार्थी व कक्षा नौ में 53 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि पात्र परीक्षार्थी अपना प्रवेश कार्यालय सहायक श्रमायुक्त विकास भवन भिनगा में आकर प्राप्त कर सकेगें। सभी परीक्षार्थी अपने अभिभावकों के साथ कार्यालय में आकर प्रवे...