सीतापुर, नवम्बर 8 -- हरगांव, संवाददाता। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व हरगांव की अवध शुगर मिल के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से मिल परिसर में शनिवार को किसानों और वाहन चालकों के लिए जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने के साथ ही चालकों को नियमों के बारे में भी बताया गया। एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में कोहरे के कारण सड़क पर विजिविलटी कम हो जाती है। जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। इसकी रोकथाम के लिए अवध शुगर मिल में करीब 50 ट्रक, 135 ट्रैक्टर-ट्रालियों व 70 बैलगाड़ियों पर रिफ्लेक्टर व लाल कपड़ा लगाया गया। जिससे कम दृष्यता में भी हादसों से बचा जा सके। उन्होंने बताया रिफ्लेक्टर लगे वाहन 500 मीटर दूर से ही दिखाई देने लगते हैं। जिससे चालक सतर्क हो जाते है। इस दौरान उ...