औरंगाबाद, मई 2 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर मध्य विद्यालय के पीछे कुर्मा हॉल्ट के पास अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। शंकरपुर निवासी राहुल कुमार को 255 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। इस दौरान राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 180 एमएल की 255 बोतलें, कुल 45.9 लीटर शराब बरामद की गई। बरामद शराब को जब्त कर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...