गंगापार, मार्च 12 -- कोरांव/गिरगोंठा/हिन्दुस्तान संवाद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मंगलवार को संपन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजमणि कोल तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख मुकेश कोल रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि बबलू सिंह बहियारी ने किया। समारोह में जहां 254 जोड़े हिन्दू रीति रिवाज से साथ-सात फेरे लिए ,वहीं एक अन्य मुस्लिम महिला की निकाह भी पढ़ी गई। जोड़ों का चयन कोरांव, मेजा , मांडा तथा उरुवा ब्लॉकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन कोरांव बाजार के अनुसूइया गेस्ट हाउस में किया गया। यहां वेद मंत्रोंच्चारण के लिए आचार्य प्रमुख रूप से नाजू पांडेय, शुभम शास्त्री एवं शिवम् पांडेय सहित 30 आचार्यों ने विधि विधान से विवाह सम्पन्न कराया। ऐसा ही एक मुस्लिम जोड़े को काजी हाजी सिराजुद्दीन ने निकाह पढ़ाया। सामूहिक ...