गोपालगंज, फरवरी 18 -- - उत्पाद विभाग की टीम ने गंडक दियारा व एकडेंगा चेकपोस्ट के समीप की कार्रवाई - यूपी से शराब की खेप ऑटो से लेकर आ रहे थे तस्कर, मामले में प्राथमिकी दर्ज गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला उत्पाद विभाग की टीम ने जादोपुर थाने के राजवाही गंडक दियारे व मीरगंज थाने के यूपी-बिहार सीमा के एकडेंगा चेकपोस्ट के समीप से सोमवार को 254 लीटर शराब के साथ एक ऑटो को जब्त कर लिया। इस दौरान टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर मीरगंज थाने के बड़कागांव के रामउग्रय महतो है। उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि पहली छापेमारी जादोपुर थाने के रजवाही गांव के समीप गंडक दियारे में की गई। यहां से टीम ने बोरे में रखी गई 1180 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर लिया।...