हरदोई, अगस्त 19 -- हरदोई। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में नव चयनित मुख्य सेविकाओं के पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चयनित मुख्य सेविकाओं के पुलिस सत्यापन एवं मेडिकल जांच की जिम्मेदारी विभागीय जिम्मेदारों को सौंपी गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में पुलिस वेरिफिकेशन एवं मेडिकल चेकअप करवाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जनपद की रहने वाली 36 मुख्यसेविकाओं का पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल करवाना है। शासन से प्राप्त सूची के अनुसार सभी परियोजना अधिकारियों के माध्यम से उनकी परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत निवासित मुख्य सेविका को सूचना दी जा रही है। 20 एवं 21 अगस्त को अभियान चलाकर सभी नवचयनित मुख्य सेविकाओं का पुलिस वेरिफिकेशन, मेडिकल कराया जाएगा। राजधानी लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र व...