गाज़ियाबाद, अगस्त 13 -- गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस को लेकर वैश्य एकता समिति की ओर से बुधवार को आंबेडकर रोड स्थित मालिवाडा चौक पर 251 तिरंगों का निशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान ई रिक्शा, ऑटो समेत अन्य लोगों को तिरंगे वितरित किए। साथ ही शहर में बनी हुई झुग्गियों में भी तिरंगा बांटे गए। समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि गुरुवार को भी झंड़ों का वितरण किया जाएगा। मौके पर पार्षद नीरज गोयल, अजय कुमार गोयल, लक्ष्मी नारायण सिंघल, रमेश चंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...