गोपालगंज, फरवरी 23 -- भोरे,एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने लखराव शिव मंदिर के पास कार्रवाई करते हुए एक ट्रक पर लदी 2502 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाने के रसूलपुर गांव का निवासी ट्रक चालक विनय कुमार तथा असम के गोलाघाट का निवासी उप चालक विशाल तांती शामिल हैं। रविवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। बताया जाता है कि झारखंड के हजारीबाग से शराब लेकर दोनों मोतिहारी जा रहे थे। थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज तथा एसआई पप्पू कुमार की टीम ने कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...