धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद। उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। 43 पैक्सों को कंप्यूटरीकरण किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्रत्येक माह भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। नेशनल को-ऑपरेटिव डाटाबेस में निबंधित सहकारी समिति को समय-समय पर अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक पंचायत में लक्ष्य के अनुरूप दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति व मत्स्य जीवी सहयोग समिति का गठन करने का निर्देश दिया। जिला गव्य पदाधिकारी को अनुदानित दर पर दुधारू गाय नियमानुसार देने को कहा गया। वर्ल्ड लार्जेस्ट ग्रेन स्टोरेज योजना के तहत सहकारिता प्रक्षेत्र में पांच पैक्सों का चयन किया गया, राजगंज पैक्स, गोविंदपुर पैक्स लिमिटेड, बलियापुर पैक्स लिमिटेड, लटानी फतेहपुर पैक्स लिमिटेड व रगुनी पैक्स लिमिटेड में 2500 मी...