गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- गाजियाबाद। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत बुधवार को तीन सरकारी स्वास्थ्य केंद्र समेत कई स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया गया। एमएमजी अस्पताल, लोनी 50 बेड अस्पताल और हिंडन एयरपोर्ट पर लगाए गए शिविर में 103 लोगों ने रक्तदान किया। इसके अलावा मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी के सौजन्य से डायमंड फ्लाईओवर स्थित निजी बैंक्वेट में लगाए गए शिविर में 155 भाजपाइयों ने रक्तदान किया। इसके अलावा विकलांगों को ट्राई साइकिल, कान की मशीन, हाथ की छड़ी, बेल्ट आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा संगठन मंत्री के अलावा पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व महापौर आशा शर्मा, ब्लॉक प्रमुख राहुल चौधरी डैनी, नीरज त्यागी, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...