अलीगढ़, मार्च 8 -- 250 लीटर सरसों तेल सीज, 12 नमूने भरे -होली से पूर्व मिलावट पर अंकुश के लिए एफडीए की छापेमारी अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। होली के त्योहार से पूर्व मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए एफडीए की छापेमारी जारी है। शुक्रवार को टीम ने मिलावट की आशंका पर 250 लीटर सरसों तेल सीज किया और 12 नमूने भरे। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय दीनानाथ यादव के अनुसार शुभम् ट्रेडर्स, खैर मालीपुरा की दुकान से हल्दी पाउडर एवं लाल मिर्च पाउडर के नमूने लिए। इसी क्षेत्र में लखन सिंघल की थोक दुकान से सरसों तेल का नमूना और 50 लीटर सरसों का तेल जब्त किया गया। विष्णु ट्रेडर्स से अरहर दाल और जीरा का नमूना लिया गया। वहीं गभाना क्षेत्र कटरा मोड में सरसों तेल का नमूना लेते हुए 200 लीटर तेल सीज किया। मोहल्ला सराय हकीम में लल्लोमल मिष्ठान भंडार से खोवा व मिश्रित दूध का नम...