औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- ढीबरा थाना पुलिस ने वन मंझौली गांव जाने वाली पक्की सड़क के समीप 250 लीटर महुआ शराब और दो मोटरसाइकिल जब्त की हैं। थानाध्यक्ष रितेश उपाध्याय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो बाइक सवार शराब लेकर बालूगंज बाजार की ओर जा रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन शराब कारोबारी ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शराब और बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शराब और मोटरसाइकिल को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...