रिषिकेष, दिसम्बर 1 -- श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 250 लोगों ने चिकित्सीय जाँच व परामर्श का लाभ उठाया। सोमवार को छिदरवाला स्थित साईं बाबा इंटरनेशनल स्कूल में स्पर्श हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। मेडिकल कैंप की समन्वयक डॉ. उर्वशी सेमवाल ने बताया कि स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय और हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पिछले कई दिनों से विभिन्न शिक्षण संस्थानों में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रहे हैं, और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रधानाचार्य स्वाति पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा चलाया जा रहा यह ...