संतकबीरनगर, फरवरी 23 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में 250 बकाएदारों की लाइन काटी गई। इसके साथ ही आयोजित कैंप में करीब 545 लोगों ने अपना बकाया बिल जमा किया । एकमुश्त समाधान योजना के तहत उपखण्ड अधिकारी खलीलाबाद केदार नाथ शुक्ल ने शहर में 99 बकाएदारों ने ब्याज माफी योजना का लाभ लेते हुए अपना बकाया जमा किया। एसडीओ मुकेश गुप्ता हरिहरपुर ने 146 बकाएदार उपभोक्ता अपना बिल जमा किए। एसडीओ लक्ष्मण मिश्र हैंसर ने 79 बकाएदार उपभोक्ता योजना का लाभ लेते हुए अपना बिल जमा किए। मनोज कुमार उपखण्ड अधिकारी मगहर ने 95 उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ लिया । इसी प्रकार कौशल किशोर उपखण्ड अधिकारी धनघटा 126 बकाएदार उपभोक्ता ब्याज माफी योजना का लाभ लेते हुए बकाया ...