प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज, संवाददाता। शिंजिनी अकादमी फाइन आटर्स एंड कल्चर की ओर से सोमवार को छह दिवसीय नि:शुल्क प्रस्तुतिपरक कार्यशाला कथारंग का शुभारंभ जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ। कथक सम्राट पं. बिरजू महराज की पुत्री अनीता कुलकर्णी के निर्देशन में आयोजित कार्यशाला में पहले दिन 250 प्रतिभागियों को कथक और चित्रकला की बारीकियां सिखाई गयीं। प्रतिभागियों को पं. बिरजू महराज की पौत्री व शिष्या शिंजनी कुलकर्णी और चित्रकला का प्रशिक्षण चित्रकार संजिब गोगोई ने प्रशिक्षण दिया। सहयोगी कलाकारों में दिव्यांशी सिंह, गौरी देशमुख, ललिता निषाद और चरण सिंह शामिल हैं। कार्यशाला के समापन पर 27 सितंबर को एनसीजेडसीसी में नृत्य की प्रस्तुति होगी और चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। अनीता ने बताया कि देश के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को...