कौशाम्बी, अगस्त 31 -- करारी थाना पुलिस ने शनिवार को ढाई सौ ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव ने बताया कि रहीमपुर मोलानी गांव निवासी सलमान पुत्र जाफिर को नया पुरवा पॉवर हाउस के समीप से पकड़ा गया है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह गांजा की फुटकर बिक्री करने का काम करता है। गांजा खुद किससे खरीदता है, इस सवाल का जवाब आरोपी नहीं दे सका। इतना बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम-पिता नहीं जानता है, उसी से गांजा खरीदता है। पुलिस इस विक्रेता की भी तलाश कर रही है। आरोपी का चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...