सीतापुर, जुलाई 1 -- रामकोट, संवाददाता। रामकोट कस्बे में बने 33/11 पावर हाउस में सोमवार को बाधित हुई बिजली आपूर्ति मंगलवार शाम तक बहाल नहीं हो सकी। बिजली आपूर्ति बाधित होने से ढाई सौ से अधिक गांव में पूरी रात अंधेरा रहा। भीषण गर्मी के कारण लोग बिलबिला उठे। पावर हाउस में आई खराबी के कारण संचालित फीडर जेती खेड़ा, अरथाना, इंद्रौली, परसदा के सैकड़ों गांव के बाशिंदों ने अंधेरे में रात गुजारी। बिजली न आने ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बरसात के सीजन में बिजली जाने के बाद उमस भरी गर्मी में गांव वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो गए। बिजली के उपकरण शो पीस बन गए। ग्रामीणों की सोमवार की रात अंधेरे में गुजरी। दिन होने साथ ही आस जगी की अब तो बिजली आएगी लेकिन ऐसा भी नहीं हो सका। मंगलवार शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। दिनभर ग्रामीण ...