आरा, फरवरी 10 -- शाहपुर। करनामेपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल पर से 144 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की है। करनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ रामदत्तही चिमनी भट्ठा के पास से एक बाइक पर से 180 एमएल की 144 पीस आठ पीएम अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कुल मात्रा 25.92 लीटर है। पुलिस ने उक्त शराब और एक अपाची मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। पुलिस को देख शराब तस्कर फरार हो गये। इस संबंध में मोटरसाइकिल मालिक और चालक के विरुद्ध उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत करनामेपुर थाने में कांड दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...