बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के सामने जंक्शन मार्ग को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर पुलिया बनी है। जो काफी छोटी है और जर्जर हो गई हैं। पुलिया के दोनों ओर की दीवार भी टूटी है। जिससे राहगीरों के लिए खतरा है। कॉलेज रोड से जाने वाले हजारों बच्चे इस पुलिया से होकर गुजरते हैं। ऐसे में हादसों का डर था। जिसके चलते उनकी ओर से लोक निर्माण विभाग को पुलिया के सुदृढ़ीकरण करने के लिए पत्र लिखा गया था। इसमें विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया। जिसकी मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह ने बताया कि शासन से माइनर ब्रिज के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 25.61 लाख रुपये का बजट प्रस्ताव पास हुआ है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...