मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जमाकार्ताओं के मैच्योरिटी राशि 25.34 लाख रुपये के गबन के आरोप में एक निजी वित्तीय संस्थान की फ्रेंचाइजी शाखा के पूर्व प्रबंधक केदरनाथ झा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने बोचहां थाना के रोसी गांव से उसको दबोचा। उसके खिलाफ कंपनी के तत्कालीन सीनियर एक्जीक्यूटिव सदर थाना के खबड़ा निवासी शिशिर कुमार ने 6 जनवरी 2023 को अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि बैरिया स्थित फ्रेंचाइजी शाखा के 121 जमाकार्ताओं के 25.34 लाख रुपये का गबन किया गया है। इसमें केदारनाथ झा के अलावा कार्यालय कर्मी पंकज कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया था। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया।...