जौनपुर, नवम्बर 23 -- सुइथाकला। क्षेत्र के अर्सिया बाजार का दो दिवसीय ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेला 25 और 26 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। यह धनुष यज्ञ मेला क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला होता है। इसमें कई जनपदों समेत अन्य प्रातों से आकर झूला, सर्कश, चिड़िया घर, आर्केस्ट्रा, खेती के औजार आदि की दुकाने एक महीना पहले से लग गई हैं। मेला के दौरान धनुष यज्ञ और राम विवाह का आयोजन होगा। जनपद के कई थानों की पुलिस और पीएससी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात की जाती है। मेला प्रबंधक गुड्डू सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन से मेला की सुरक्षा की मांग की गई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी यजुवेन्द्र सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है। पुलिस और पीएसी फोर्स का भी प्रबंध कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...