हरदोई, जनवरी 5 -- अतरौली। गिरोह बनाकर समाज में जघन्य अपराध करने वाले 25-25 हजार रुपये के इनामी तीन आरोपियों को अतरौली पुलिस ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी क्षेत्र में दोबारा अपराध करने की नई योजना बना रहे थे, तभी सटीक मुखबिरी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। रविवार रात करीब 8 बजे गश्त के दौरान इंस्पेक्टर सतीश चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हन्नीखेड़ा गांव के पास से तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस टीम में दरोगा धर्मेंद्र कुमार, सिपाही रामकुमार, राजीव कुमार, नवीन कुमार और अर्जुन यादव शामिल रहे। इंस्पेक्टर सतीश चन्द्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शैलेन्द्र कुमार उर्फ भालू निवासी हयातगंज, सोनू शुक्ला निवासी ओढ़ा पट्टी मजरा पीपरगांव और अमित निवासी ग्राम हयातगंज थाना अतरौली शामिल हैं। तीनों आरोपियों पर तीन-तीन आपराधिक म...