मेरठ, जून 22 -- नौचंदी पुलिस और स्वॉट टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश राहुल कश्यप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल बरामद किया है। आरोपी ने गांधी आश्रम चैराहे पर किंग मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में शास्त्री नगर निवासी संजय राजवंशी की तरफ से चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने बागपत निवासी शाहिद, फुरकान, निखिल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। फरार चल रहे गाजियाबाद थाना लोनी बार्डर निवासी राहुल कश्यप पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...