कौशाम्बी, मई 28 -- मंझनपुर (कौशाम्बी), संवाददाता सिराथू तहसील के अजुहा क्षेत्र में तैनात कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ एंटीकरप्शन टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मंझनपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। जिले के नारा गांव निवासी मेवालाल परिवार समेत सिराथू तहसील मुख्यालय में ही रहता है। इस समय मेवालाल की तैनाती सिराथू तहसील के अजुहा क्षेत्र के प्रभारी राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) के रूप में है। अजुहा क्षेत्र निवासी शारदा प्रसाद की भूमिधरी जमीन की नाप होनी थी। शारदा प्रसाद का आरोप है कि राजस्व निरीक्षक मेवालाल इसके लिए 40 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। बाद में 25 हजार रुपये में सौदा हुआ। इस बीच शारदा ने एंटी करप्शन टीम को पूरे मामले से अवगत कराया। टीम ने रणनीति के तहत शारदा को बुधवार को रुपया देने के लिए कहा। बुधवार को शारदा सिराथू ...