भदोही, दिसम्बर 5 -- भदोही, संवाददाता। साइबर हेल्पडेस्क दुर्गागंज ने पीड़ित के खाते में 25 हजार रुपये वापस कराए। विनोद कुमार पाल निवासी गड़ौरा ने दुर्गागंज कहा था कि 25 हजार रुपये गलत ट्रांजेक्शन कर दिया गया था। उसके बाद से वह परेशान थे। हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत पंजीकृत कराया गया था। साइबर हेल्पडेस्क द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रुपया बैंक खाते में वापस कराया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता, गोवर्धन कुशवाहा आदि रहे। पुलिस ने आह्वान किया कि साइबर फ्राड होते ही तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। किसी अन्जान व्यक्ति के कहने पर कोई एप डाउनलोड़ कदापि ना करें। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा पैसो की मांग करने पर जांच कर ही रुपया भेंजे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...